फरीदाबाद: तांत्रिक के कहने पर मां ने दो वर्षीय बेटे को नहर में फेंका

हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने तांत्रिक के कहने पर अपने दो साल के बेटे को आगरा नहर में फेंक दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जानकारी सोमवार को दी।

महिला तांत्रिक हिरासत में

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला का नाम मेघा लुकरा है। उसने बीपीटीपी पुल से अपने बेटे को नहर में धकेल दिया। मेघा का दावा है कि तांत्रिक ने उसे बताया था कि उसका बेटा ‘जिन्न’ है। पुलिस ने इस तांत्रिक महिला को हिरासत में ले लिया है।

बच्चे की तलाश जारी

बच्चे की तलाश के लिए पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय गोताखोर मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। टीमें नहर में बच्चे की खोजबीन में जुटी हुई हैं।

बिहार: नदी में नहाते समय तीन बच्चे लापता

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक अलग घटना में तीन बच्चे बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान लापता हो गए। यह घटना रूपानी क्षेत्र की है, जहां तेज बहाव के कारण बच्चे नदी में बह गए।

राहत और बचाव कार्य जारी

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी बच्चों की तलाश में जुटी है। लापता बच्चों की पहचान अंजलि कुमारी (9), नंदनी कुमारी (10) और चमचम कुमार (6) के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here