जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार देर रात बोरानाडा थाना क्षेत्र में गंगाना रोड स्थित एक फार्म हाउस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कैसीनो और अय्याशी के ठिकाने का पर्दाफाश किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 50 युवकों को गिरफ्तार किया, जिनमें कई संभ्रांत परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि फार्म हाउस में बिना अनुमति कैसीनो चलाया जा रहा था, जहां जुआ खेलने के साथ-साथ नशीले पदार्थों की भी आपूर्ति की जा रही थी। मौके से 5.69 लाख रुपये नकद, करीब 5 लाख रुपये मूल्य के कैसीनो कॉइन, 91 ग्राम अफीम, 63 मोबाइल फोन, 23 लग्जरी वाहन, 4 हुक्का बार, 20 हुक्का फ्लेवर पैकेट, बीयर की बोतलें और अन्य नशीले सामान बरामद हुए।
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह के आदेश पर की गई थी। छापेमारी का नेतृत्व एसीपी आनंद राजपुरोहित, एडीसीपी निशांत भारद्वाज और विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि फार्म हाउस पर बड़े स्तर पर अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। छापे के दौरान कई युवक दीवारें फांदकर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित नीचे उतरवाया।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि इस प्रकार की पार्टी पहले आगरा में हुई थी और इस बार इसे जोधपुर में आयोजित किया गया। फार्म हाउस को किराए पर लेकर यह आयोजन संतोष लोहिया नामक युवक द्वारा किया गया था। गिरफ्तार युवकों में जोधपुर के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हैं। जैसे ही कार्रवाई की खबर फैली, थाने के बाहर परिजनों और परिचितों की भीड़ जमा हो गई। कुछ युवक मीडिया कैमरों से चेहरा छिपाने लगे, जबकि कुछ बाहर से आए युवक पुलिस से छोड़ने की गुहार लगाने लगे, यह कहते हुए कि उन्हें विदेश यात्रा पर जाना है।
फार्म हाउस में स्विमिंग पूल, लग्जरी कमरे, शराब, हुक्का और अन्य नशे की सुविधाएं उपलब्ध थीं। आयोजकों ने पूरे परिसर को व्यभिचार और अवैध गतिविधियों का केंद्र बना दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, राजस्थान धूम्रपान निषेध अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सभी को न्यायालय से जमानत लेनी होगी।