इंडियाना के जिम में भारतीय मूल के युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

अमेरिका में एक बार फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जिम में हुए हमले में भारतीय मूल का एक युवक घायल हो गया। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत गंभीर है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह इंडियाना के वालपराइसो की एक जिम में चाकूबाजी हुई थी। हमले में घायल 24 साल के भारतीय अमेरिकी युवक की पहचान वरुण के रूप में हुई है। इंडियाना पुलिस ने आरोपी जॉर्डन एंड्रेड को गिरफ्तार कर लिया है।

बचने की संभावना केवल पांच फीसद
इंडियाना में चाकूबाजी की वारदात के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई ने एनडब्ल्यूआईयू टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण की कनपटी में चाकू से हमला किया गया। आरोपी एंड्रेड पर पुलिस ने घातक हथियार से हमला करने और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार,  वरुण की चोट बेहद गंभीर है। इस कारण उसे फोर्ट वेन अस्पताल ले जाया गया। कथित तौर पर उसके बचने की संभावना महज शून्य से पांच प्रतिशत है। पुलिस के अनुसार, “एंड्रेड ने वरुण को खुद के लिए खतरा मानते हुए ‘सिर्फ आत्मरक्षा में प्रतिक्रिया की।”

जिम से ही बरामद हुआ चाकू
इससे पहले मंगलवार रात आई मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया कि उन्हें बीते रविवार सुबह करीब नौ बजे जानकारी मिली थी कि एक युवक को चाकू मारा गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित के सिर से खून बह रहा था। पीड़ित कुर्सी पर बैठा हुआ कराह रहा था। हमला कितना घातक था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युवक जिस कुर्सी पर बैठा था वह कुर्सी भी खून से सनी बरामद हुई। आस-पास तलाशी के दौरान पुलिस ने एक फोल्डिंग चाकू बरामद किया। 

आरोपी ने किया खुलासा
मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, आरोपी इंडियाना के ही पोर्टर टाउनशिप इलाके का रहवासी है। पूछताछ के दौरान एंड्रेड ने बताया कि वह पीड़ित को नहीं जानता था। उसे किसी ने बताया था कि पीड़ित उसे धमकी दे रहा है। इसके बाद उसने पूरा मामला जानने के लिए जिम जाने का फैसला लिया। आरोपी के अनुसार उसने जिम में मसाज कराने की बात कही। एक कमरे में जाने के बाद उसे वरुण दिखा, लेकिन वह बेहद अजीब बर्ताव कर रहा था। आरोपी हमलावर के मुताबिक उसे खतरा महसूस हुआ और उसने खुद को बचाने के लिए अपनी जेब से चाकू निकाल कर वरुण पर हमला कर दिया। स्थानीय अधिकारी जिम में चाकूबाजी मामले की जांच कर रहे हैं।

अमेरिका के हिंदू मंदिर में चोरी
अमेरिका में ही हुई एक अन्य आपराधिक वारदात में कैलिफोर्निया स्थित एक हिंदू मंदिर पर चोरों ने धावा बोला और परिसर से दानपेटी चुरा ले गए। यह घटना सोमवार को पार्कवे पड़ोस में हरि ओम राधा कृष्ण मंदिर में लगभग 2:15 बजे हुई। सैक्रामेंटो पुलिस विभाग हिंदू मंदिर में चोरी की जांच कर रहा है। पुलिस ने यह नहीं बताया कि मंदिर से चोरी क्या हुआ है। अमेरिका स्थित हिंदू संगठनों ने मुद्दे को गंभीरता से लेने और संभावित घृणा अपराध के रूप में इसकी जांच करने को कहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here