जेएनयू में 2 छात्र गुटों में जमकर मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस

नई दिल्‍ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवसिर्टी (JNU) में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट की खबर है. जानकारी के अनुसार, ताप्ती हॉस्टल में रहने वाले छात्र का दूसरे हॉस्टल के छात्र से विवाद हुआ. दोनों तरफ से बाहरी लोगों को JNU में बुलाया गया उसके बाद मारपीट हुई. पुलिस टीम मौके पर है, फिलहाल पुलिस को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. गौरतलब है कि इससे पहले, जनवरी 2020 में भी जेएनयू में नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों-शिक्षकों पर हमला किया था. उस समय लाठी-डंडों से लैस करीब 50 नकाबपोश बदमाशों ने इस हमले को अंजाम दिया था.

उस हमले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संगठन (JNUSU) की अध्यक्ष आइशी घोष गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, उनके अलावा कई अन्य छात्र भी हमले में घायल हुए थे. बदमाशों ने छात्रों ही नहीं, बल्कि शिक्षकों पर भी हमला किया था. हमले में पांच शिक्षक भी घायल हुए थे. हमले में 19 छात्र और पांच शिक्षक घायल हुए थे, इसमें कुछ छात्रों के हाथ-पैर फ्रैक्चर हुए थे. वर्ष 2020 में JNU में हुई इस हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस पर भी संगीन आरोप लगे थे. छात्रों ने तब आरोप लगाया था कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस कई घंटों तक कैंपस नहीं पहुंची. यही नहीं, घायलों को लेने पहुंची एंबुलेंस को अंदर नहीं जाने दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here