जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के गुसू गांव में शुक्रवार को अचानक आग भड़कने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही सूचना मिली, दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास तेज़ कर दिए।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल तैनात है, जो हालात पर नज़र रखे हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता के आधार पर जारी है।