फिरोजाबाद: सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में गिरने से दो श्रमिकों की मौत

फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर खोलने के दौरान पैर फिसलने से दो युवक की मौत हो गई। जबकि तीसरे श्रमिक की हालत गंभीर होने पर उसे प्राइवेट ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी पर जलकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लोगों को आंशका है कि गैस के आगोश में आने से हादसा हुआ।

गांव सोफीपुर में नगर निगम द्वारा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित है। सीवर को संचालित करने वाली एक मोटर खराब हो गई थी। छाया देवी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार दीपू मोटर लगवाने के लिए ओझानगर निवासी गौरव शर्मा (26), चंद्रवार गेट निवासी इलियास उर्फ बिहारी (35), प्रेमनगर सैलई निवासी योगेश और सलीम को अपने साथ ले गए थे। काम करने के दौरान मोटर की टेस्टिंग के दौरान इलियास नीचे गया।

 मोटर चालू होते ही उसका पैर फिसल गया। उसके मुंह में कीचड़ भर गई, जिससे दम घुट गया। वहीं उसकी तलाश में ओझानगर निवासी गौरव रस्से के सहारे नीचे उतरा। वह भी फिसलकर उसी तरह गिर गया। इन दोनों लोगों की तलाश में तीसरे युवक योगेश को नीचे भेजा गया। योगेश दोनों की हालत देखकर प्लांट में बेसुध हो गया। तभी क्रेन चालक ने बुद्धिमता दिखाते हुए वापस खींच लिया। इससे उसकी जान बच गई।

 जबकि गौरव व इलियास की मौके पर ही मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी पर सीओ सिटी हिमांशु गौरव, थाना प्रभारी पारूल मिश्रा, फायर और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची।

 जलकल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत ने बताया कि ठेकेदार एवं मृतक श्रमिकों के परिजन के बीच 10-10 लाख रुपये में समझौता हुआ है। हादसा हुआ है श्रमिक सुरक्षा किट में नहीं थे, इस संबंध में जलकल में कार्यरत सभी ठेकेदारों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here