अर्जेंटीना के पांच रग्बी खिलाड़ियों को हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा

तीन साल पहले एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया. इस मामले में अर्जेंटीना के आठ रग्बी प्लेयर्स आरोपी थे, जिनमें से कोर्ट ने 5 को उम्र कैद की सजा सुनाई है. दरअसल, 21 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों पर 18 जनवरी, 2020 को विला गेसेल में 18 वर्षीय लॉ स्टूडेंट फर्नांडो बेज सोसा की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है.

जानकारी के मुताबिक एक नाइट क्लब में आरोपी खिलाड़ियों का मृतक छात्र से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद क्लब ने सभी को बाहर निकाल दिया था. आरोप है कि उक्त खिलाड़ियों ने मृतक को अकेला पाकर उसके साथ मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद सैकड़ों लोगों ने ब्यूनस आर्यस की सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा काटा था. जिसके बाद पुलिस ने आठों खिलाड़ियों पर केस दर्ज किया था.

फ्रांस 24 की रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया था कि आरोपी खिलाड़ी मृतक पर नस्लीय टिप्पणी कर रहे थे. बता दें कि रग्बी अर्जेंटीना में प्रसिद्ध खेल है, जिसे पारंपरिक रूप से अमीर अभिजात वर्ग द्वारा खेला और देखा जाता है. इस घटना के बाद देश के अलग-अलग शहरों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. पीड़ित परिवार कोर्ट से आरोपियों को उम्र कैद की सजा की मांग कर रहा था.

वहीं कोर्ट में बचाव पक्ष के वकीलों ने तर्क दिया था कि अपराध में पूर्वचिंतन सिद्ध नहीं हुआ है और उन्होंने अदालत से इस अपराध के लिए हल्की सजा देने का अनुरोध किया था. साथ ही आरोपियों ने भी कबूला था कि उनका इरादा छात्र को मारने का नहीं था, वहीं कुछ ने उससे मारपीट करने से भी इनकार कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here