छत्तीसगढ़ में बाढ़ का कहर: बलरामपुर बांध टूटा, 4 की मौत, 3 लापता

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक बांध टूटने से भारी तबाही मच गई। जलाशय का पानी दो घरों को बहा ले गया और इस घटना में 7 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें से 6 एक ही परिवार के हैं।

पुलिस ने देर रात तक तीन शव बरामद किए हैं, जिनमें सास-बहू भी शामिल हैं। वहीं, दो बच्चे और एक अन्य ग्रामीण अभी तक लापता हैं। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है।

बलरामपुर के विश्रामनगर स्थित धनेशपुर गांव में 1980-81 में बनाए गए इस बांध को पहाड़ों से घेर लिया गया था। पिछले 10-12 साल में बांध में लीकिंग की समस्या सामने आई थी, जिसे मरम्मत कर सही किया गया था। शुरुआती जांच में बांध टूटने का मुख्य कारण मूसलाधार बारिश बताई जा रही है।

बारिश के चलते जलाशय लबालब भर गया और मंगलवार देर रात अचानक टूट गया। सैलाब जैसे पानी ने आसपास के दो घरों को बहा दिया। इनमें से एक घर रामवृक्ष का था, जो मवेशी लेने गया हुआ था। घर में उसकी पत्नी, दो बहुएं और तीन पोता-पोती मौजूद थे। कई जानवर भी बाढ़ में बह गए।

पुलिस और ग्रामीणों का मानना है कि लापता दो बच्चे और एक ग्रामीण के शव पास की कनहर नदी में बह गए होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here