मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर पुल !

नई मंडी उद्योग व्यापार मण्डल मुजफ्फरनगर के महामंत्री उदित जैन ने व्यापारियों के हस्ताक्षरों से युक्त एक ज्ञापन रेलमंत्री, उत्तरी रेलवे के अधिकारियों और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भेजा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण योजना के चलते नई मंडी मुजफ्फरनगर और शहर को जोड़ने तथा नागरिकों एवं छात्र- छात्राओं की सुविधा के उद्देश्य से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए।

यह मांग व्यापार मण्डल की ओर से की गई है किन्तु यह तो नई मंडी क्षेत्र तथा मुजफ्फरनगर शहर के लाखों लोगों की मांग है, जिसे नई मंडी उद्योग व्यापार मण्डल ने प्रस्तुत किया है। अतीत में रेल यात्रियों की सुविधाओं दृष्टिगत मेरठ से सहारनपुर तक रेलवे लाइनों के दोहरीकरण, विद्युतीकरण की मांग को जन प्रतिनिधि उठाते रहे हैं। पूर्व सांसद स्व. संजय चौहान ने दोहरीकरण का मुद्दा कई बार उठाया। पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण को भारत सरकार के रेलवे सुन्दरीकरण योजना के अन्तर्गत सम्मिलित कराने और दौराला (मेरठ) को हरियाणा से रेलवे पथ से जोड़ने का सुझाव भी रेल मंत्रालय को दिया था जिससे मुजफ्फरनगर के रेल यात्रियों को लाभ होना संभावित था।

यह‌ योजना कब संचालित होगी, यह तो रेलवे की कार्ययोजना पर आधारित है किन्तु मुजफ्फरनगर नई मंडी व शहर के निवासियों की सुविधा को दृष्टिगत रख रेलवे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण वर्तमान योजना में सम्मिलित किया जाना चाहिए। मुजफ्फरनगर से निर्वाचित सांसद हरेन्द्र मलिक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को इस मांग को आगे बढ़ाना चाहिए।

गोविंद वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here