मुंबई से दबोचा गया पूर्व बसपा एमएलसी महमूद अली

सहारनपुर। खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के छोटे भाई पूर्व बसपा एमएलसी महमूद अली को सहारनपुर पुलिस ने शनिवार देर शाम नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि मिर्जापुर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में पूर्व एमएलसी को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में वारंट दाखिल कर रिमांड पर लेकर सहारनपुर लाया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि पूर्व एमएलसी महमूद अली पर और उसके भाई हाजी इकबाल पर दो दिन पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया था। महमूद अली एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में भी वांछित था। इस मामले में उसका वारंट यहां कोर्ट में डाला जाएगा। फिलहाल पूर्व एमएलसी महमूद अली को नवी मुंबई के नेरल थाने में रखा गया है। उसको रिमांड पर लेकर सहारनपुर लाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस खनन माफिया हाजी इकबाल की तलाश में भी लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here