पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता का निधन, यूपी पुलिस में शोक की लहर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक (डीजीपी) और 1965 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केएल गुप्ता का निधन हो गया। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। बुधवार को महानगर विज्ञानपुरी स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बिकरू कांड जांच आयोग के सदस्य रहे
केएल गुप्ता कानपुर के चर्चित बिकरू कांड की जांच में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। 24 जुलाई 2020 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच आयोग में उन्हें सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। इस आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बीएस चौहान ने की थी, जबकि जस्टिस शशिकांत अग्रवाल भी इसके सदस्य थे।

आईपीएस के रूप में उल्लेखनीय सेवा
अपने सेवाकाल के दौरान केएल गुप्ता ने राज्य पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं और अपनी निष्ठा व अनुभव से पुलिस सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके निधन से न केवल उनके परिजनों, बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े सभी वर्गों को गहरा दुख हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here