मुजफ्फरनगर/चरथावल। चरथावल विधान सभा क्षेत्र से दो बार भाजपा के विधायक रहे रणधीर सिंह एडवोकेट पंचतत्व में विलीन हो गए। ज्येष्ठ पुत्र विपिन कुमार ने मुखाग्नि दी। चरथावल की कई शिक्षण संस्थाओं में आयोजित शोक सभा में पूर्व विधायक को श्रद्घांजलि अर्पित की।
शनिवार को आर्यपुरी स्थित पूर्व विधायक के आवास पर शोक जताने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, अधिवक्ता और गणमान्य लोग पहुंचे। उनके आवास से शव नदी रोड़ श्मशान घाट ले जाया गया, जहां गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल जिंदल महासचिव जितेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष कलीराम, पूर्व महासचिव सुरेंद्र मलिक, प्रदीप मलिक, अरुण शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा, सपा नेता राकेश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश वशिष्ठ, प्रेम चंद गौतम, सुरेंद्र मेनवाल एडवोकेट, रामपाल मांडी, यमन कुमार, पूर्व एडीजीसी सीता राम आदि मौजूद रहे।
पूर्व विधायक के निधन पर छाया शोक
चरथावल। चंद्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज नंगला पिथौरा एवं शहीद राजगुरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपलशाह में पूर्व विधायक के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। प्रबंधक राकेश वशिष्ठ ने कहा उनके निधन से राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है। वह मिलनसार, सरल, व्यवहार कुशल और मृदुभाषी व्यक्त्ति थे। कस्बे में पूर्व चेयरमैन सुधीर सिंघल, रमेश चंद सिंघल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग, कसौली के मास्टर मामचंद पुंडीर, पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा मच्छदंर सिंह पुंडीर ने शोक संवेदना प्रकट की है।