मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात

पटना: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, जो उनकी जेल से रिहाई के बाद पहली बैठक थी। यह मुलाकात सीएम हाउस में लगभग 15 मिनट तक चली। बैठक के बाद अनंत सिंह बिना मीडिया से बातचीत किए वहां से चले गए। उन्होंने मोकामा से चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था और माना जा रहा है कि उन्होंने जेडीयू के उम्मीदवार के तौर पर अपनी दावेदारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है।

जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने खुलकर कहा था कि वह जेडीयू से चुनाव लड़ेंगे और अगर पार्टी उन्हें तेजस्वी यादव के खिलाफ मैदान में उतारती है तो वे उनकी जमानत जब्त करवा देंगे। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी कि आगामी चुनाव में आरजेडी 15 सीटों तक सीमित रह जाएगी और नीतीश कुमार ही दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

सूत्रों के अनुसार, अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मोकामा सीट से जेडीयू उम्मीदवार बनने की दावेदारी जताई और इस पर सीएम से आशीर्वाद भी मांगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे हालचाल पूछा, जिसके बाद अनंत सिंह ने अपना स्वास्थ्य ठीक बताया और वे बिना किसी बयान के वहां से चले गए। इस मुलाकात को मोकामा से चुनाव लड़ने की उनकी दावेदारी के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here