तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार बच्चों को रौंदा, एक की हालत गंभीर; चालक फरार

15 जून की सुबह करीब 11 बजे छर्रा-सांकरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे पैदल चल रहे तीन किशोरियों और एक बालक को टक्कर मार दी। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल ट्रैक्टर को रोक लिया, मगर चालक मौका पाकर भाग निकला।

जानकारी के अनुसार, दादों थाना क्षेत्र के ककरुआ नगला गांव की रहने वाली करिश्मा (16), वर्षा (16) पुत्री पप्पू सिंह, शिवानी (15) पुत्री जगदीश, और अर्पित (4) पुत्र सत्येंद्र खेत से पशुओं के लिए भूसा लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान दादों कस्बे की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया।

घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को छर्रा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने शिवानी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि शेष तीनों का उपचार सीएचसी छर्रा में जारी है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर गांव में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here