अलीगढ़। नेशनल हाईवे-91 पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ पुल के पास हुआ, जब एक कार और मिनी बस आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और भीतर फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। इसमें दो मासूम बच्चे (5 और 8 साल), एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृतकों की आधिकारिक पहचान होगी। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया और उन्हें अलीगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग को बुझाने में 30-40 मिनट लगे। एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि बचाव और राहत कार्य जारी है और घटना की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाईवे पर स्पीड लिमिट और सेफ्टी चेकिंग को सख्ती से लागू किया जाएगा।
शहर प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को राहत स्वरूप 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस ने मामला दुर्घटना के रूप में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ के इस हादसे के बाद सड़क सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में इसी तरह का दूसरा हादसा उन्नाव में भी हुआ, जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई।