रीवा में उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पांच भर्ती

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निराला नगर की कोल बस्ती में उल्टी-दस्त की गंभीर स्थिति ने एक ही परिवार को गहरा झटका दिया है। महज 24 घंटे के भीतर एक ही घर के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी बीमारों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रभावित परिवार हाल ही में एक शादी समारोह से लौटा था, जिसके बाद अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी और तेज़ दस्त की शिकायत हुई, जिससे स्थिति तेजी से बिगड़ी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का परीक्षण किया और सैंपल एकत्र किए।

बताया गया है कि जब स्वास्थ्य अमला घटनास्थल पर मौजूद था, उस समय एक महिला ने उनके सामने ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि न तो पर्याप्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई और न ही मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए कोई आर्थिक सहयोग दिया गया। पीड़ितों ने जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर भी नाराजगी जताई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और स्वास्थ्य विभाग को मामले की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, प्रशासन की ओर से स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और संक्रमण के कारणों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य टीमें सक्रिय हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here