गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में कासना थाना क्षेत्र में हुई निक्की हत्या मामले में पुलिस ने फरार जेठ और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को सबसे पहले जेठ रोहित भाटी को सिरसा टोल चौराहा के पास पकड़ लिया गया, जबकि कुछ समय बाद उनके ससुर सत्यवीर (55) को भी उसी स्थान से गिरफ्तार किया गया। यह दोनों आरोपी विवाहिता की जलाकर हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। पहले इस मामले में आरोपी पति विपिन भाटी और सास दया को गिरफ्तार किया जा चुका है। सास दया को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजा है और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा तीन दिनों में विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। आयोग ने निष्पक्ष जांच और पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है।
पुलिस के अनुसार, रविवार को आरोपी विपिन भाटी को पकड़ने के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ज्वलनशील पदार्थ (थिनर) बरामद किया। घटना के दौरान विपिन के साथ उसकी मां और सास दया भी मौके पर पहुंची थीं, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घायल विपिन को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया गया।
पीड़िता निक्की की शादी दिसंबर 2016 में हुई थी। परिवार का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने 35 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज मांग को लेकर उसे परेशान किया। आरोप है कि बृहस्पतिवार शाम आरोपी सास और देवर ने मिलकर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जिंदा जला दिया। निक्की को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने नामजद चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया था। अब तक पति विपिन, सास दया और जेठ रोहित भाटी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि ससुर सत्यवीर को भी हिरासत में लिया गया है।