‘विरासत में गद्दी मिल सकती है बुद्धि नहीं’, नंदी का अखिलेश पर निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पलटवार किया है। नंदी ने कहा है कि सपा सरकार में जनता की कमाई से सैफई महोत्सव होता था, जबकि भाजपा सरकार में ग्लोबल इनवेस्टर समिट हो रहा है।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा था कि बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर भाजपा सरकार इनवेस्टर समिट का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है। इसके जवाब में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट कर कहा कि अखिलेश जी ग्लोबल इनवेस्टर समिट के आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी।

प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। आपकी दृष्टिहीन और दिशाहीन सपा सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई सैफई महोत्सव में किस तरह लुटाई जाती थी, यह प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here