गाजियाबाद: आईबी कर्मी और बहन ने खाया ज़हर, दोनों की मौत

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में गुरुवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक ही परिवार के दो युवा भाई-बहन ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय अविनाश कुमार और 25 वर्षीय अंजली के रूप में हुई है। दोनों गोविंदपुरम की एच-352 कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। अविनाश दिल्ली स्थित इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात थे, जबकि अंजली एक निजी कंपनी में नौकरी करती थीं।

बताया गया कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे जब मां घर लौटीं तो उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी आवाज देने पर भी जवाब न मिलने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा काटा गया। अंदर अविनाश और अंजली अचेत अवस्था में मिले। परिजन उन्हें तुरंत सर्वोदय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हालांकि परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। चिकित्सकों की प्रारंभिक रिपोर्ट में सल्फास खाने की आशंका जताई गई है।

एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

परिवार मूल रूप से हापुड़ जिले के अयादनगर गांव का निवासी है। मृतकों के पिता सुखबीर सिंह वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) में कार्यरत हैं और मां सरकारी विद्यालय में अध्यापक हैं। घटना के बाद से परिवार और पड़ोसियों में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here