गाजीपुर के खानपुर थाना पुलिस ने लूटपाट के मामले में दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये लुटेरे ग्राहक सेवा केंद्र से लूटे गए रुपये गिनते हुए पकड़े गए। पुलिस ने उनके पास से 30,050 रुपये नकद, एक स्वाइप मशीन, केवाईसी मशीन, मोबाइल फोन, .315 बोर का तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है।
घटना का विवरण
5 मई को खानपुर थाना क्षेत्र में यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक परमजीत राम से दो लाख रुपये और अन्य सामान लूटकर दो लुटेरे फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर मठसरैया गांव के नहर पुलिया पर दबिश देकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवा विश्वकर्मा उर्फ पुल्लू (29) और बृजेश विश्वकर्मा उर्फ चिरंजीव (27) के रूप में हुई है। दोनों जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।