गोवा: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया मंत्रालयों का बंटवारा

गोवा में नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गृह, वित्त, कार्मिक, सतर्कता, राजभाषा समेत 5 विभाग अपने पास रखे हैं. विश्वजीत पी राणे को स्वास्थ्य और शहरी विकास समेत पांच विभागों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 20 सीटें जीती हैं. बीते सोमवार को प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके अलावा विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश काबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, गोविंद गौडे और अतनासियो मोनसेरा ने भी मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की.

किसे कौन सा विभाग मिला?

विश्वजीत पी राणे- स्वास्थ्य, शहरी विकास, टीसीपी, महिला और बाल कल्याण, वन

मौविन गोडिन्हो- परिवहन, उद्योग, पंचायत और प्रोटोकॉल

रवि नायक- कृषि, हैंडक्राफ्ट्स और सिविल आपूर्ति

नीलेश कबराल- विधायी मामले, पर्यावरण, कानून एवं न्यायपालिका और PWD

सुभाष शिरोडकर- WRD, सहयोग (Co-Operation) और प्रोवेदोरिया

रोहन खौंटे- टूरिज्म, आईटी और प्रिंटिंग और स्टेशनरी

गोविंद गौडे- खेल, कला और संस्कृति और RDA

अतानासियो मौनसेराते- राजस्व, लेबर, वेस्ट मैनेजमेंट

आपको बता दें कि हाल में संपन्न हुए राज्य के चुनाव में बीजेपी ने 20 सीट पर जीत हासिल की, जो 40 सदस्यीय सदन में बहुमत से एक कम है. तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here