गोवा: टीएमसी भी आएगी मैदान में

साल 2022 में होने वाले गोवा विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई अन्य पार्टियां भी राज्य में अपनी जमीन तलाशने में लगी हुई हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा विधानसभा चुनाव में सियासी लड़ाई के लिए पुरजोर तैयारी कर रही है, वहीं तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) भी गोवा में विधानसभा चुनावों के साथ अपनी राजनीतिक शुरुआत करने जा रही है. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन गोवा पहुंचे हैं.

अटकलें हैं कि वो गोवा में पार्टी की नींव को मजबूत करने के लिए कई बड़े चेहरों से मुलाकात करने वाले हैं. उन्होंने बॉलीवुड सिंगर लकी अली और अभिनेता व कार्यकर्ता नफीसा अली के साथ मुलाकात की है. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि लकी अली और नफीसा अली को स्टार प्रचारकों के रूप में टीएमसी शामिल कर सकती है.

बता दें कि वर्तमान में गोवा में बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस विपक्षी पार्टी है. इसके अलावा दो प्रभावशाली राजनीतिक क्षेत्रीय दल, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी भी वहां पहले से मौजूद है.

नफीसा ने कहा- गोवा को अच्छे नेता की जरूरत

उनकी मुलाकात के बाद, नफीसा अली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन के साथ खुशी व्यक्त की कि ममता बनर्जी की पार्टी ने गोवा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने लिखा, ‘भारत को जीवंत नेता की जरूरत है और मुझे खुशी है कि ममता बनर्जी ने गोवा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि गोवा को एक अच्छे नेता की जरूरत है जो ‘भविष्य के बारे में सोच सके.’

डेरेक ओ ब्रायन ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि वो सभी क्षेत्रों के लोगों से मिल रहे हैं. लोग टीएमसी के कामों की तारीफ कर रहे हैं और यही कारण है कि अन्य जगहों से भी लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

नफीसा अली का यह पोस्ट ममता बनर्जी को लेकर दिए गए उस बयान के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने ममता को शेरनी बताया था. नफीसा बंगाल से भी चुनाव लड़ चुकी हैं. वहीं, ज्यादातर गोवा में वक्त बिताने वाले लकी अली ने हाल ही में अपना ‘ओ सनम’ गाना गुनगुनाया था जो सोशल मीडिया पर छा गया था और नब्बे के दशक की यादों को ताजा कर दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि टीएमसी गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है और आने वाले दिनों में पार्टी के बड़े नेता गोवा का दौरा कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here