नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आसमान छूती महंगाई के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाकर जनता को महंगाई से राहत देने के वास्ते पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार को पेट्रोलियम पदार्थ को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए काम करना चाहिए और पिछले सात साल के दौरान उसने पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क लगाकर जो फायदा कमाया है उसे बंद कर देश की जनता को अब महंगाई से निजात देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत जिस तरह से कम हुई है उसका फायदा लोगों को मिलना चाहिए इसलिए पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम उसी अनुपात से घटाए जाने चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि सरकार आरोप लगा रही है की कांग्रेस सरकार तेल बाँड लेकर आई थी जबकि सच्चाई यह है की पहली बार भाजपा सरकार ही अप्रैल 2002 में 9000 करोड़ रुपये के तेल बाँड लेकर आई थी।