जम्मू कश्मीर के शोपियां में ग्रेनेड अटैक, यूपी के 2 मजदूरों की मौत

कश्मीर (Kashmir) में एक बार फिर आंतिकियों ने आम लोगों को निशाना बनाया है. शोपियां में ग्रेनेड हमले में यूपी के दो मजदूर भाईयों की मौत हो गई है. आतंकवादियों ने शोपियां के हरमेन में ग्रेनेड फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी 2 मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हुए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार की रात हमलावरों ने मजदूरों को तब निशाना बनाया, जब वे घरों में सो रहे थे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में घेराबंदी कर दी गई है. आतंकवादी संगठन टीआरएफ, जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक मोर्चा है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि इससे पहले भी कई हमलों की जिम्मेदारी इस संगठन ने ली थी,

बता दें कि कश्मीर में दो दिन पहले ही कश्‍मीरी पंडित की हत्‍या हुई थी और फिर मजदूरों को निशाना बनाया गया है. पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रवासी नागरिक निशाना बन रहे हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया और हमलावरों की तलाश में अभियान चलाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here