प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड में घायल गनर राघवेंद्र की बुधवार शाम एसजीपीजीआई के अपेक्स ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। संस्थान के निदेशक प्रो आरके धीमन ने बताया कि मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जांच नहीं बचाई जा सकी।