गुरुग्राम: कपड़े की दुकान में युवक की गोली मार कर हत्या

गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके के रेमंड के शोरूम के अंदर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. बदमाशों ने शख्स को चार से पांच गोलियां मारीं. इससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रिठौज के रहने वाले सुखबीर उर्फ सुख्खी के तौर पर की गई है. बताया जा रहा है कि सुखबीर अपने साथी के साथ रेमंड के शोरूम में कपड़े खरीदने पहुंचा था. उसी दौरान चार से पांच हथियारबंद अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे. बदमाशों ने सुखबीर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियां लगने से सुखबीर की मौत हो गई.

जिला परिषद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था युवक

मृतक सुखबीर पूर्व में सोहना मार्केट कमेटी का वाइस चेयरमैन रह चुका है. वह मौजूदा समय में जिला परिषद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. इसी के साथ लोगों से पूछताछ कर मामले को लेकर जानकारी ले रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here