हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो नौ सवारियों के साथ संडीला की ओर जा रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।