मुजफ्फरनगर। सहारनपुर की घटना पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि इकरा हसन के साथ जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है और समाज इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगा।
सांसद ने ऐलान किया कि कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस पंचायत में इकरा को न्याय दिलाने की दिशा में अगली रणनीति तय की जाएगी और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया जाएगा।
हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह सिर्फ एक महिला का नहीं, बल्कि संविधान, समान अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा है। उन्होंने दो टूक कहा कि यह संघर्ष सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं रहेगा, इसे संसद तक ले जाया जाएगा।
राजनीतिक भविष्य को लेकर उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। पारिवारिक राजनीति पर उन्होंने स्पष्ट किया कि छोटे बेटे को चुनाव लड़वाने की कोई योजना नहीं है, लेकिन बड़े बेटे पंकज मलिक चरथावल सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने शामली, मुजफ्फरनगर, चरथावल और सदर सीटों को अपने लिए उपयुक्त बताया।