बहराइच में 2 समुदाय में तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कस्बे में इस समय माहौल काफी गरम हो गया है. दो समुदायों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पूरी बाजार को अचानक से बंद करना पड़ा. लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घरों में चले गए. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी फ्लैग मार्च कर रहे हैं. वहीं सड़कों पर जमा लोगों को घर भेज रहे हैं. अभी भी काफी संख्या में लोग बाहर ही हैं.

बताया जा रहा है कि समुदाय विशेष को लेकर सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी. इसी पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा पनप उठा. शाम के समय जिले के नारापारा कस्बे में लोग धीरे-धीरे सड़कों पर जमा होने लगे. देखते ही देखते गांधी पार्क के पास नारेबाजी करते हुए भारी भीड़ एकत्र हो गई.

लोगों ने की नारेबाजी

समुदाय विशेष ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे भीषण जाम लग गया और नारेबाजी करने लगे. तनाव की स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. पुलिस को भीड़ पर हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here