हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल के कई क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी हो रही है। कुल्लू और लाहौल में हिमखंड गिरे हैं। बारिश-बर्फबारी और भूस्खलन के चलते चार नेशनल हाईवे समेत प्रदेश में लगभग 250 सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम के बदले मिजाज के चलते लाहौल और पांगी में वीरवार को स्कूल बंद कर दिए गए।

लाहौल में शुक्रवार को भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सोलन और धर्मशाला में पुलिस भर्ती स्थगित कर दी गई है। नारकंडा-कुफरी समेत लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, शिमला और सिरमौर के कई इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं। पांगी घाटी ने बर्फ की मोटी चादर ओढ़ ली है। वीरवार को मनाली और पहाड़ों की रानी शिमला में भी बर्फ के फाहे गिरे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच वीरवार को कुल्लू जिले के तिंदी नाले और लाहौल-स्पीति के धुंधी पुल के समीप हिमखंड गिरकर सड़कों पर आ गए। हिमखंड गिरने से व बर्फबारी के चलते एनएच-5 मनाली-लेह और एनएच-305 आनी-कुल्लू जलोड़ी दर्रे के अलावा भरमौर-पठानकोट और शिमला-रामपुर एनएच बंद रहा। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी हो रही है।

कुल्लू, सिरमौर, चंबा के ऊपरी इलाकों और शिमला के नारकंडा और कुफरी में भी हिमपात हुआ है। मनाली एवं शिमला में शाम के समय फाहे गिरे। हिमाचल के ज्यादातर जिलों में बादल झमाझम बरसे। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर वीरवार को दिन भर जारी रहा। अटल टनल रोहतांग, धुंधी और सोलंगनाला में वीरवार देर शाम तक बर्फबारी होती रही। लाहौल-स्पीति में बिजली के तार क्षतिग्रस्त होने से 50 से अधिक ट्रांसफार्मर अभी बंद हैं। चंबा जिले में बारिश और बर्फबारी से 39 सड़कें बंद हैं। 154 ट्रांसफार्मर बंद होने से 810 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। चंबा-जोत मार्ग पर भी भूस्खलन हुआ है। इससे मार्ग दो घंटे तक बंद रहा।

कांगड़ा में वीरवार को बारिश का दौर जारी रहा। धौलाधार के पहाड़ों ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी के कारण नारकंडा में एनएच पांच यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। किन्नौर जिले की 10 ग्रामीण सड़कें बाधित हो गई हैं। जिला कुल्लू के जलोड़ी जोत पर एक फीट तक हिमपात हुआ है। सिरमौर के चूड़धार में तीन फीट बर्फबारी हुई। बिलासपुर जिले में वीरवार को अच्छी बारिश हुई, इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। शिमला-चौपाल मार्ग भी बर्फबारी के चलते खिड़की के पास बंद हो गया है।

आज भी भारी बारिश व बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। विभाग ने इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक और 2 मार्च को मौसम साफ बना रहने की संभावना है। 3 और 4 मार्च को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने से कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

कहां- कितनी बर्फबारी सेंटीमीटर में

रोहतांग दर्रा100
कोकसर65
नार्थ पोर्टल60
उदयपुर50
केलांग50
दारचा 50
जलोड़ी दर्रा30

कहां-कितनी बारिश मिलीमीटर में

मनाली37
कांगड़ा18
शिमला16
धर्मशाला16
मंडी 16
बिलासपुर13
सोलन10
ऊना7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here