झारखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, कन्याकुमारी में 150 जवान तैनात

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान झारखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इससे होने वाले नुकसान से निपटने के लिए राज्यों ने कमर कस ली है। वहीं, मंगलवार रात कन्याकुमारी में बिजली का करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। 

आईएमडी ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पूर्व झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल में अगले दो से तीन दिनों के दौरान लगभग पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। इससे आसपास के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। 

इन राज्यों में बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने एक दैनिक बुलेटिन में बताया कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी ओडिशा में अगले तीन दिनों के दौरान और पूर्वोत्तर भारत में अगले चार दिनों के दौरान भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

पूर्वानुमान के अनुसार बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में आज और अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम तथा त्रिपुरा में छह अक्टूबर तक अधिक से बहुत अधिक बारिश हो सकती है।


वहीं, मंगलवार को केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। बताया जा रहा कि आज भी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश के लिए जारी ऑरेज अलर्ट के कारण यहां के जिला प्रशासन ने चार अक्तूबर को स्कूलों सहित शैक्षणिक संस्थानों के लिए छुट्टी कर दी है।

राज्यों ने कसी कमर
राज्य में बारिश जारी रहने के बीच, आईएमडी ने राज्य के सबसे दक्षिणी जिले में ऑरेंज अलर्ट और कोल्लम, पथनमथिट्टा और अलाप्पुझा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं, लगातार बारिश के चलते कन्याकुमारी में अग्निशमन और बचाव सेवाओं के 150 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें, यहां आज भी स्कूल बंद रहेगा। वहीं, कल रात अत्तूर के पास बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here