15 अगस्त को लेकर लाल किले में अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग

नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मद्देनजर दिल्ली- एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही नोएडा से दिल्ली आने- जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. वहीं, 15 अगस्त के दिन लाल किला (Red Fort) और उसके आसपास की ऊंची इमारतों पर 250 से लेकर 300 तक अचूक निशानेबाज NSG कमांडो तैनात किए जाएंगे. ये जवान लाल किले के अंदर और बाहर सुरक्षा पर नजर रखेंगे. इन जवानों को संदिग्ध गतिविधियों दिखते ही तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं.

लाल किले के अंदर आने वाले आम लोगों के साथ- साथ विशेष अतिथियों को भी इस बार विशेष निर्देश दिए गए हैं. बिना मास्क लगाए लाल किले के अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. लाल किले के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां दूरी बनाकर लगाई गई हैं.

अपना झंडा भी 15 अगस्त के दिन फहरा सकते हैं

इसी बीच खबर है कि लाल किले में दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों की एक हाई लेवल मीटिंग हुई है. सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में सुरक्षा एजेंसियों के एक खास अलर्ट पर दिल्ली पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. अलर्ट के मुताबिक, एन्टी सोशल एलीमेंट, संदिग्ध लोग और खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग दिल्ली पुलिस की वर्दी में खलबली मचा सकते हैं. वहीं, अलर्ट में बताया गया है की दिल्ली की महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों पर इन संगठनों से जुड़े संदिग्ध अपना झंडा भी 15 अगस्त के दिन फहरा सकते हैं.

टूल किट के जरिए माहौल खराब किया जा सकता है

अलर्ट में धामिर्क प्रतिष्ठानों पर पैनी नजर रखने के लिए भी कहा गया है, इन धार्मिक स्थलों को संदिग्ध या शरारती तत्व अपना सेफ पॉइंट बना सकते हैं. साथ ही यहां से माहौल खराब करने की कोशिश भी की जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here