प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजीव शुक्ला ने भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र को जुमला पत्र करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसमें अपने 2017 के चुनाव घोषणा पत्र में किए वायदों को दोहराया है और बाकी कांग्रेस के वायदों को कॉपी-पेस्ट किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पहले अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करे।
शुक्ला ने रविवार को राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में ओपीएस का कोई जिक्र नहीं है। कांग्रेस ने इस संबंध में एनपीएस कर्मचारियों को गारंटी दी है। कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी ओपीएस लागू करने की बात कही थी और उसे लागू किया है। कांग्रेस ने हिमाचल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी है। 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप लाकर युवाओं को स्वरोजगार देंगे।
भाजपा ने आठ लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है और यह बात पिछले घोषणापत्र में भी कही थी। कांग्रेस की स्टार्टअप योजना को कॉपी किया और अपने घोषणापत्र में डाला है। भाजपा के पिछले घोषणापत्र में ग्रामीण सड़कों के निर्माण की बात कही थी।
इस बार भी यही बात दोहराई है। मुख्यमंत्री शगुन योजना में वीरभद्र सिंह सरकार में 40 हजार रुपये दिए जाते थे। भाजपा सरकार में इसे कम कर 31 हजार रुपये किया और अब 51 हजार रुपये देने की घोषणा की है।