हिमाचल प्रदेश: गोबिंद सागर में सात लोग डूबे, मोहाली से आए थे घूमने

 

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गोबिंद सागर झील में सात युवक डूब गए हैं। सभी युवक मोहाली पंजाब के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सभी युवक गोबिंद सागर झील में नहाने उतरे थे और अचानक डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस मौके के लिए रवाना हुई।

पुलिस थाना बंगाणा से मिली जानकारी के मुताबिक गांव कोलका बाबा गरीब दास मंदिर के पास गोविंद सागर झील में करीब 3.50 बजे यह हादसा हुआ। पुलिस को 7 युवकों की डूबने की सूचना मिली। 11 लोग गांव बनूड़ जिला महोली पंजाब से बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे।

बाबा गरीब दास मंदिर के पास गोविंदसागर झील में नहाने उतर गए। पानी गहरा होने के कारण सात युवक पानी में डूब गए। चार युवक किसी तरह पानी से बाहर निकले और मदद के लिए चिल्लाने लगे।

स्थानीय लोग भी मदद के पहुंचे लेकिन डूबे युवकों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।  पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई कर रहे हैं। गोताखोर और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौके पर हैं। एसपी अर्जित सेन ने कहा पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है। वे खुद घटनास्थल पर जा रहे हैं।

Punjab Youths Drowned In Gobind Sagar Lake Una

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here