गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सिपाया पॉलिटेक्निक के पास बाइक सवार तस्कर ने पुलिस की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसमें उत्पाद विभाग में तैनात 30 वर्षीय होमगार्ड अभिषेक शर्मा की मौत हो गई, जबकि उनके साथी जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिषेक कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगालखाड़ गांव के रहने वाले थे।
गश्त के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, अभिषेक शर्मा अपने साथी जितेंद्र कुमार के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें इलाके में शराब तस्करी की सूचना मिली। तस्करों की तलाश करते समय बाइक सवार आरोपी ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी और मौके से भाग निकला।
इलाज के दौरान मौत
दुर्घटना में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। जितेंद्र कुमार का इलाज जारी है।
परिजनों में मातम, अधिकारी मौके पर
अभिषेक शर्मा की मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। वर्ष 2019 में होमगार्ड में भर्ती हुए अभिषेक की असमय मौत से विभाग और गांव दोनों जगह शोक का माहौल है।
फरार तस्कर की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि आरोपी शराब तस्कर की पहचान कर ली गई है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।