वैष्णो देवी में जागी रोपवे की उम्मीद, खत्म हो गई पिट्ठू वालों की हड़ताल

जम्मू में माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर पंचायत पुराना दारूड़ के कारोबारियों के साथ ही पिट्ठू, पालकी और घोड़ा वाले पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे थे. वहीं हड़ताल के दौरान काफी हंगामा भी हुआ. चौथे दिन दो गुट आमने-सामने भी आ गए थे. इस दौरान सीआरपीएफ की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया. डीसी और एसएसपी ने दोनों गुटों के लोगों को बुलाकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी वापस लौट गए.

पिछले तीन दिनों से चरण पादुका के पास पंचायत पुराना दारूड़ के लोग, व्यापारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान भवन मार्ग पर काम करने वाले हजारों मजदूर नेता भूपेंद्र सिंह के साथ श्रीधर पहुंचे थे. धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सीआरपीएफ के एक वाहन का आगे का शीशा तोड़ दिया. सीआरपीएफ का ये वाहन जवानों के लेकर जा रहा था. वहीं दो गुटों के बीच उग्र प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और उन्हें रोकने की कोशिश करने लगी. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया.

डीसी ने दिया आश्वासन

वहीं पुलिस टीम प्रदर्शन करने वालों को रोकने के लिए आसू गैस के गोले और लाठी-डंडे लेकर पहुंच गई. वहीं मौके पर पहुंचे डीसी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात की और उनकी समस्या का समाधान कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि आपकी बात उच्चाधिकारियों और उप राज्यपाल से करवाने का आश्वासन दिया.

क्या बोले प्रदर्शनकारी?

वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमने हर अधिकारी और नेता से अपनी बात कही है. अपनी समस्या के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने आरोप लगाया की जब हमने सीईओ को ज्ञापन सौंपा था तो उन्होंने उप राज्यपाल से बात कराने का बीात कही थी . लेकिन उप राज्यपाल वापस चले गए और हम लोगों की बात नहीं कराई गई. वहीं उन्होंने कहा कि जब उप राज्यपाल से हमारी बात नहीं कराई तब हमने हड़ताल का निर्णय लिया. हम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अपनी हड़ताल वापस ले रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here