मैनपुरी में भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बेवर थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड हाईवे पर नगला ताल गांव के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा।

बताया गया है कि स्विफ्ट डिजायर कार बेवर से छिबरामऊ की ओर जा रही थी, जब अचानक अनियंत्रण में आकर वाहन डिवाइडर पार कर दूसरी ओर पहुंच गया। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान दीपक (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9) और आर्या (4), और दीपक की बहन सुजाता (50) के रूप में हुई है। यह परिवार मैनपुरी के किशनी थाना अंतर्गत हरीपुर कैथोली गांव का रहने वाला था। वे आगरा में अपनी भतीजी का जन्मदिन मनाकर वापस लौट रहे थे।

हादसे में दीपक की 11 वर्षीय बेटी आराध्या गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हादसे के कुछ ही मिनट बाद दूसरी टक्कर

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर, लगभग पांच मिनट बाद, एक और हादसा हो गया। एक पिकअप वैन पीछे से डीसीएम वाहन में जा घुसी। टक्कर में पिकअप चालक एहसान गाड़ी में फंस गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी बेवर भेजा। बताया गया कि एहसान अपने भाई यशपाल के साथ बिहार की ओर यात्रा कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here