बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, दो भाइयों की मौत

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खन्ना कस्बे के पास तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें कार सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताई जा रही है। घटना के बाद मृतकों के घर में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, बांदा जिले के अतर्रा कस्बा निवासी संतोष द्विवेदी हिंदू इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। उनके तीन बेटों में बड़े आशुतोष द्विवेदी (32) दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे, जबकि छोटे उत्कर्ष द्विवेदी (28) दिल्ली के एक सरकारी इंटर कॉलेज में अध्यापक थे। जन्माष्टमी के मौके पर दोनों भाई कार से दिल्ली से घर लौट रहे थे। कार आशुतोष चला रहे थे।

शुक्रवार सुबह एक्सप्रेसवे के 86.4 किलोमीटर बिंदु पर उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। अनुमान है कि झपकी आने से वाहन का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों अविवाहित थे।

परिवार में तीसरे भाई अक्षय की हाल ही में शादी हुई थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी खन्ना वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्राथमिक जांच में झपकी आने को हादसे का कारण माना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here