सवाई माधोपुर ज़िले में शनिवार दोपहर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भेड़ोली आश्रम से लौट रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक श्रद्धालु दर्शन कर लौटते समय एक्सप्रेसवे पर पैदल चल रहे थे, तभी पीछे से आ रहा ट्रक अचानक बेकाबू होकर उन्हें टक्कर मार गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतकों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले। सभी मृतक सवाई माधोपुर ज़िले के लालसोट क्षेत्र के चिमनपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर मित्रपुरा, बौंली और लालसोट थानों की पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह हादसा भेड़ोली आश्रम से कुछ ही दूरी पर हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के लिए सुरक्षित पैदल मार्ग की व्यवस्था नहीं है। तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं, लेकिन सुरक्षा उपायों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।