उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चुरथरा स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक भयावह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। रक्षाबंधन के दिन हुए इस हादसे की खबर मिलते ही घरों में मातम फैल गया। जानकारी के अनुसार, टैक्सी कार को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोग मौके पर ही दम तोड़ गए। वहीं, हादसे में दो अन्य घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब टैक्सी कार टूंडला से एटा की ओर आ रही थी और चुरथरा स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचते ही इसे पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि कार के अंदर सवार लोग फंस गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस भी तुरंत पहुंच कर जांच में जुट गई। कार चालक और अन्य यात्री कार के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में कार चालक 25 वर्षीय अजय, जो कासगंज जिले का निवासी था, और सहवीर रिजोर, जो गांव गुलालपुर के रहने वाले थे, शामिल हैं। वहीं घायल हुए दो अन्य लोगों, आराम सिंह और अतर सिंह का अस्पताल में उपचार जारी है।
रक्षाबंधन के इस दुखद हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राहगीरों ने बताया कि अज्ञात वाहन ने टैक्सी कार को इतनी तेज़ी से टक्कर मारी कि बचने का मौका ही नहीं मिला। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच जारी है।