कैथल में सोमवार सुबह क्योड़क गांव के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। बठिंडा से पिहोवा गुरुद्वारे जा रही कार हरियाणा रोडवेज की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार सड़क पर पलट गई और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार में सवार लोग पंजाब के बठिंडा जिले के रहने वाले थे और वे कुरुक्षेत्र के पिहोवा गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही कार कैथल के पास पहुँची, सामने से आ रही बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सदर थाना की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से अंदर फंसे लोगों को निकाला गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजे गए, जबकि घायलों को कैथल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। कार में सवार चार लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है, और कार व बस चालकों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर अक्सर वाहन तेज गति से गुजरते हैं और पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर या ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।