उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार दोस्तों की जान चली गई। बताया गया कि सभी किशोर एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही वैगनआर कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। हादसे ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
कार चालक हिरासत में
घटना ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा पुस्ता रोड की है। मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 16 से 18 साल के बीच बताई जा रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।