पुलवामा में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन घायल

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर क्षेत्र के गालंदर इलाके में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक काली स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन संख्या JK02DQ-2585), जिसे जम्मू के अखनूर क्षेत्र के मरशीवाला निवासी तरसीम लाल का बेटा झोंटी चला रहा था, अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे।

हादसे में सभी यात्री घायल हो गए थे। इलाज के दौरान चालक झोंटी और डबसोरा, जम्मू निवासी सह-यात्री सोनू कुमार की मौत हो गई।

पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here