कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार क्रेटा कार और स्विफ्ट कार आमने-सामने टकरा गई, जिसमें मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कारों की खिड़कियां तोड़कर मृतकों को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग माता के जागरण से लौट रहे थे और यमुनानगर के निवासी थे। हादसा पिंडारसी और घराडसी गांव के बीच हुआ। मृतकों की पहचान प्रवीण पुत्र स्वराज (बूबका), पवन पुत्र बालकिशन, राजेंद्र पुत्र बालकिशन, उर्मिला पत्नी पवन और सुमन पत्नी संजय के रूप में हुई। शवों को एलएनजेपी अस्पताल में रखवाया गया है।
इस हादसे में वंशिका (18) यमुनानगर, संतोष (45) पत्नी धर्मपाल वासी पपनावा, लीला देवी (52) पत्नी रिशिपाल निवासी पपनावा, ऋषि पाल (55) पुत्र कर्म सिंह निवासी पपनावा और प्रवीण (40) पुत्र जीता राम निवासी पपनावा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा तेज रफ्तार और सावधानी न बरतने के चलते हुआ माना जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।