बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा: तीन की मौत, 31 घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गांव रौंडा के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मोड़ा से हरदोई जिले के शाहजहांपुर जा रहे डीसीएम में चालक सहित 36 मजदूर और उनके परिवार के लोग सवार थे। सुबह करीब चार बजे डीसीएम जब गांव रौंडा के पास पहुंचा, तो चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई। इससे एक्सीलेटर पर पैर का दबाव बढ़ गया और डीसीएम तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया।

हादसे में मौत और घायलों की स्थिति

इस भीषण टक्कर में डीसीएम सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 27 घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्रशासनिक हस्तक्षेप

हादसे की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। पुलिस ने दुर्घटना की वजह की गहन जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here