पीएम कहां हैं, मुझे पता है… फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस को दिया जवाब

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मजबूत समर्थन जताया. राष्ट्रीय एकता को लेकर बात करते हुए और आगे की उकसावे की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान को आगाह करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है. उसके बाद, हमसे सवाल नहीं किया जाना चाहिए. जो भी जरूरी हो पीएम को वो कदम उठाना चाहिए.

कांग्रेस की तरफ से पहलगाम अटैक के बाद से पीएम मोदी पर गायब होने के आरोप लगाए जा रहे हैं. इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘गायब’ होने के कांग्रेस के आरोप को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, हमें पता है कि वो कहां गायब हैं, वो दिल्ली में हैं.

फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस को दिया जवाब

पहलगाम अटैक के बाद कांग्रेस पीएम मोदी पर निशाना साध रही है. पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम का एक पुराना फोटो पोस्ट किया. जिसमें लिखा है गायब, साथ ही इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा गया- जिम्मेदारी के समय – गायब. कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर फारूक अब्दुल्ला ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. वो पीएम मोदी के साथ खड़े नजर आए और पीएम को समर्थन देने की बात की.

पाकिस्तान को घेरा

पाकिस्तान की न्यूक्लियर पॉवर के दावे को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हमारे पास भी न्यूक्लियर पॉवर है और पाकिस्तान से पहले हमारे पास यह ताकत है. भारत के गैर-आक्रामक होने के रुख पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, भारत पहले कभी किसी पर हमला नहीं करता है. यह सब वहीं (पाकिस्तान) से शुरू हुआ और हमने जवाब दिया. आज भी, हम इसका (परमाणु हथियार) तब तक इस्तेमाल नहीं करेंगे जब तक वे ऐसा नहीं करते, लेकिन अगर वे इसका इस्तेमाल करते हैं, तो यह हमारे पास भी है. खुदा ऐसी स्थिति कभी पैदा न होने दें. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय धरती पर बार-बार होने वाले आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की.

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा, मुंबई पर हमला हुआ था और यह साबित हो गया था कि यह हमला उन्होंने ही किया था. पठानकोट हमला, यह उन्होंने किया, उरी हमला, यह उन्होंने किया. कारगिल हमला यह उन्होंने किया. मैं उस वक्त मुख्यमंत्री था. उन्होंने कहा कि वे इसमें शामिल नहीं थे, लेकिन जब हमने कड़ी कार्रवाई की, तो वे मदद मांगने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के पास भागे. उन्होंने आगे कहा, अगर वो दोस्ती चाहते हैं, तो ऐसी चीजें जारी नहीं रह सकती हैं. इसे रुकना चाहिए. लेकिन अगर वे दुश्मनी चाहते हैं, तो हम तैयार हैं, और वे भी तैयार हैं.

पाकिस्तान को चेतावनी

पहलगाम अटैक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान दुश्मन बनना चाहता है, तो हम भी तैयार हैं. पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा, हमने हमेशा इस बात को कहा है कि आतंकवाद हमें स्वीकार्य नहीं है. आतंकवाद हम दोनों को खत्म कर रहा है. पहलगाम में 22 अप्रैल को अटैक हुआ था और इसमें 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here