उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान एक छोटी बच्ची की जिलाधिकारी से हुई बातचीत इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे डीएम डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और सदर विधायक गुड़िया कठेरिया से मिलने पहुंची इस बच्ची ने अपने सपने साझा करते हुए कहा कि वह बड़ी होकर डीएम बनना चाहती है।
जब डीएम ने उसे समझाते हुए कहा कि डीएम बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और नेता बनना अपेक्षाकृत आसान होता है, तो बच्ची ने तुरंत साफ जवाब दिया कि वह अफसर ही बनेगी, नेता नहीं। डीएम और विधायक ने भी हल्के-फुल्के अंदाज़ में बच्ची को नेता बनने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की, लेकिन बच्ची अपने फैसले पर अडिग रही और बोली, “हम मेहनत करेंगे, लेकिन अफसर ही बनेंगे।”
कक्षा चार की छात्रा है बच्ची
यह मासूम बच्ची फिलहाल कक्षा चार में पढ़ती है और अपने पिता के साथ बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंची थी। जिलाधिकारी ने बच्ची को आगे की पढ़ाई में मेहनत करने और ग्रेजुएशन के बाद सिविल सेवा की तैयारी करने की सलाह दी। बच्ची की आत्मविश्वास से भरी बातचीत और स्पष्ट सोच अब इंटरनेट पर खूब सराही जा रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर मिल रही सराहना
लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि देश की नई पीढ़ी में नेतृत्व की स्पष्टता और सेवा भावना दिख रही है। कई यूज़र्स ने लिखा कि ऐसी सोच देश का भविष्य उज्ज्वल बनाएगी। वीडियो में बच्ची के परिजन भी दिखाई दे रहे हैं। उसके पिता ने बताया कि उनके बड़े भाई की बेटी भी यूपीएससी की तैयारी कर रही है और बेटी भी उसी रास्ते पर चलना चाहती है।