मेरठ में बड़े उद्योगपति व भाजपा नेताओं के घर आयकर विभाग का छापा

मेरठ में बड़े उद्योगपति और भाजपा नेताओं के घर आयकर टीम ने छापेमारी की है। टीपीनगर थानाक्षेत्र में सुबह-सुबह मेरठ आयकर विभाग की टीम विश्वकर्मा बिल्डर्स के यहां पहुंची है।

तीन साझेदारों के यहां कार्रवाई
टीम ने विश्वकर्मा बिल्डर्स के तीनों पार्टनर कमल ठाकुर, प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी और संजय जैन के यहां छापा मारा गया है। टीम अभी कार्रवाई में जुटी है। वहीं आयकर विभाग की छापेमारी से शहर भर में हड़कंप मच गया है।

Income Tax team raids in Meerut at BJP leader Vishwakarma Builders and his three parteners

कमल ठाकुर ने यूपी का पहला प्राइवेट इंडस्ट्रियल एस्टेट बनाया
कमल ठाकुर ने न्यू शंभू नगर कॉलोनी और उत्तर प्रदेश का पहला प्राइवेट इंडस्ट्रियल एस्टेट विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट का निर्माण किया। अब इंडस्ट्रियल एस्टेट का विस्तार कार्य भी किया जा रहा है।

आयकर की टीम ने मेरठ मॉल, न्यू शंभू नगर सहित तीन अन्य ठिकानों पर जांच शुरू कर दी है। टीम में मेरठ के अधिकारियों के अलावा गाजियाबाद नोएडा के अधिकारी भी शामिल है।

Income Tax team raids in Meerut at BJP leader Vishwakarma Builders and his three parteners

हंगामा करने में जुटे समर्थक, घर में कूदने का भी किया प्रयास
आयकर विभाग की छापेमारी की खबर सुनते ही भाजपा समर्थक बिल्डर के मकान पर पहुंच गए। टीपी नगर थाना क्षेत्र के न्यू शंभू नगर में इनकम टैक्स की कार्रवाई के दाैरान मकान के बाहर हंगामा कर दिया और कुछ समर्थकों ने कूदकर मकान के भीतर जाने का प्रयास भी किया। बता दें कि कार्रवाई के दाैरान माैके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

Income Tax team raids in Meerut at BJP leader Vishwakarma Builders and his three parteners

छापेमारी की खबर सुनते ही पहुंचे समर्थक
इनकम टैक्स की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर यहां पहुंची है। यहां भाजपा नेता के आलीशान मकान में कार्रवाई जारी है। वहीं भाजपा नेता के समर्थक बाहर हंगाम करने में लगे हैं। उन्होंनें बाहर तैनात फोर्स से कहा कि किसी अधिकारी को बुला दें हमें बात करनी है। हालांकि किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

Income Tax team raids in Meerut at BJP leader Vishwakarma Builders and his three parteners

कमलानगर में संजय जैन के यहां भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। यहां संजय जैन का आवास है जहां टीम पहुंची है। वहीं रेड की जानकारी लगने  पर समर्थक उनके आवास पर पहुंच गए और फोर्स से बातचीत की। समर्थकों ने अधिकारियों से बात कराने की मांग की।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here