भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक और शुभमन गिल की कप्तानी पारी के दम पर जिम्बाब्वे को चौथे टी20 में 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत से भारतीय टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है. जिम्बाब्वे की ओर से रखे गए 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 156 रन बनाए. सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच रविवार (14 जुलाई) को  हरारे में खेला जाएगा.

जिम्बाब्वे की ओर से रखे गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी और गिल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 10 ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. यशस्वी के टी20 करियर का यह 100वां मैच था. यशस्वी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर यह दिखा दिया कि भविष्य के वह सुपर स्टार हैं. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की टीम की जीत की नींव रखी.  यशस्वी ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए जबकि गिल ने 39 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here