उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में गुरुवार तड़के भारतीय सेना ने एलओसी से सटे क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराकर घुसपैठ नाकाम कर दी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ मिलकर चलाए गए अभियान में आतंकवादियों की मूवमेंट देखी गई। जब जवानों ने उन्हें चुनौती दी, तो आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सेना ने प्रभावी कार्रवाई कर उन्हें मार गिराया।
सुरक्षा बलों के अनुसार, ऑपरेशन ‘नौशेरा नार IV’ जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। चिनार कोर ने बताया कि अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधि का पता चला और आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सैनिकों ने त्वरित कार्रवाई की।
इससे पहले, 25 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में भी सेना ने एलओसी के पास आतंकवादियों की घुसपैठ नाकाम की थी। वहीं, 13 अगस्त को उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। शहीद सैनिक हवलदार अंकित थे।
सेना ने गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में एक अन्य जवान हवलदार इकबाल अली के शहीद होने की सूचना दी और उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया। चिनार कोर ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सैनिकों की वीरता और समर्पण को याद किया।